माँझी के मनरेगा पदाधिकारी चन्द्र शेखर आजाद का स्थानांतरण, भावुक माहौल में दी गई विदाई
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी चन्द्र शेखर आजाद का स्थानांतरण अरवल जिले के कुर्था प्रखंड में कर दिया गया है। बुधवार को विदाई समारोह के बाद उन्होंने अपने नए पदस्थापना स्थल के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान पूरा माहौल भावुक हो उठा।
कार्यक्रम में आजाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मांझी की जनता और कर्मियों से उन्हें हमेशा भरपूर सहयोग मिला, जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां के अनुभव उनके जीवन में अमूल्य हैं। जैसे ही वे गाड़ी में सवार हुए, उनकी आंखें नम हो गईं और कई कर्मी भी भावुक हो उठे।
इस अवसर पर दरभंगा से आए नवपदस्थापित मनरेगा पदाधिकारी प्रजल गुप्ता ने अपना कार्यभार संभाल लिया। गुप्ता ने कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे और मांझी की जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई कमी नहीं रखेंगे।
विदाई समारोह में बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे जिन्होंने आजाद के योगदान को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।