राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर, भूमि विवादों का हुआ निपटारा
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के विभिन्न प्रखंडों में राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित राजस्व शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने भूमि संबंधी मामलों का समाधान कराया। शनिवार को मैरवा प्रखंड तथा सिसवन प्रखंड के कचनार और गंगपुर सिसवन पंचायतों में आयोजित शिविरों में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि सुधार और अन्य भूमि संबंधी मामलों का निपटारा किया गया।
मैरवा प्रखंड में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। शिविर के दौरान अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का समाधान करते हुए बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को उनके हक और सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध कराई जा सकें। इससे आम लोगों को कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।
वहीं, सिसवन प्रखंड के कचनार और गंगपुर सिसवन पंचायत में आयोजित शिविरों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहाँ भी दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि, परिमार्जन और अन्य मामलों का त्वरित निपटारा किया गया। ग्रामीणों ने शिविर में तत्काल समाधान पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रशासन की पारदर्शी पहल की सराहना की।
अधिकारियों ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में क्रमवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी ग्रामीण को अपनी जमीन संबंधी समस्या के लिए भटकना न पड़े। इस पहल से न केवल भूमि विवादों का समाधान हो रहा है, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच आपसी विश्वास और नजदीकी भी बढ़ रही है।
ग्रामीणों ने मांग की कि भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित होते रहें, जिससे उन्हें समय पर राहत मिल सके।