कृषि मशीनों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मांझी में शुरू
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में शनिवार से ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए कृषि मशीनों की जानकारी विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चंदोला ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कृषि यांत्रिकीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है और यदि युवक-युवतियां मशीनों के बारे में जानकारी लेकर उन्हें खेती में अपनाते हैं तो न केवल उत्पादन बढ़ेगा बल्कि उनकी आय में भी वृद्धि होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि अभियंत्रण विशेषज्ञ डॉ. सुषमा टम्टा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की और केन्द्र में उपलब्ध विभिन्न मशीनों जैसे ज़ीरो टिलेज, पोटैटो प्लांटर, लेज़र लैंड लेवलर, मल्टीक्रॉप प्लांटर और हैप्पी सीडर आदि की कार्यप्रणाली से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इसी क्रम में डॉ. विजय कुमार ने भी अपने विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
इस प्रशिक्षण में सारण जिले के मांझी, एकमा एवं लहलादपुर प्रखंडों के ग्रामीण युवक एवं युवतियां भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा, जो उनकी दक्षता और सीखने की प्रक्रिया का प्रमाण होगा।