बंगालखंड पंचायत में जीपीपीएफटी और चाइल्ड प्रोटेक्शन कमिटी का गठन
///जगत दर्शन न्यूज
गोपालगंज (बिहार): विकसित पंचायत, विकसित भारत अभियान के तहत कुचायकोट प्रखंड के बंगालखंड पंचायत में ग्राम पंचायत प्लानिंग फसिलिटेशन टीम (जीपीपीएफटी) और चाइल्ड प्रोटेक्शन कमिटी का गठन किया गया। पंचायत भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मुखिया ने की। टीम में पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, आवास सहायक, विकास मित्र, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, जीविका समूह की सामुदायिक उत्प्रेरक और पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया।
बैठक में पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नितेश कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इनका लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत पर बल दिया ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों से अपील की कि कोई भी बच्ची अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर स्कूल न छोड़े, इसके लिए सभी मिलकर सहयोग करें। उन्होंने शिक्षा को समाज और पंचायत के विकास की आधारशिला बताते हुए शिक्षित समाज निर्माण पर जोर दिया।
पिरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि बिनधयवासिनी राय ने स्वस्थ पंचायत के निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाया जा सकता है। बैठक में मुखिया ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं और इसमें पिरामल फाउंडेशन का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया कि जो बच्चे स्कूल नहीं जाते और जो लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें जागरूक कर संबंधित अधिकारियों तक जानकारी पहुँचाएं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।