स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, बिहार का बढ़ाया मान
पटना (बिहार): बिहार के लिए गौरव का क्षण तब आया जब स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार दिल्ली में आयोजित 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद रविवार को पटना लौटे। पटना एयरपोर्ट पर बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और बिहार सरकार की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।
1.91 मीटर की छलांग से रचा इतिहास
शैलेश कुमार ने T42 हाई जंप इवेंट में 1.91 मीटर की रिकॉर्ड छलांग लगाकर न केवल स्वर्ण पदक अपने नाम किया, बल्कि बिहार और भारत का नाम भी विश्व स्तर पर रोशन किया। यह उपलब्धि बिहार खेल इतिहास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
स्वागत समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी
पटना एयरपोर्ट पर आयोजित इस स्वागत समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, बिहार पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन, बिहार रग्बी एसोसिएशन, बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी, प्रशिक्षक और कई खिलाड़ी शामिल रहे। सभी ने शैलेश कुमार की उपलब्धि को बिहार और भारत के लिए गर्व का क्षण बताया।
बिहार और भारत का गौरव
बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि यह सिर्फ शैलेश कुमार की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे बिहार और भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में शैलेश कुमार जैसे और भी खिलाड़ी बिहार का नाम रोशन करेंगे।