सिसवन-मांझी मुख्य सड़क पर हादसा, बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-मांझी मुख्य सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मोहम्मद शकील के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे शकील को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल नजदीकी निजी डॉक्टर के क्लिनिक में ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।