सिसवन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, दुर्गापूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जोर
सिवान (बिहार): नवरात्रि और दुर्गापूजा के मद्देनजर सिसवन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने की। इसमें अंचलाधिकारी पंकज कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
बैठक में दुर्गापूजा के शांतिपूर्ण आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी पूजा समितियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई। इस दौरान घूरघाट पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।