वाराणसी मंडल में "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के अंतर्गत स्क्रैप शाला का आयोजन
वाराणसी, 24 सितंबर 2025
भारतीय रेलवे के "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के तहत वाराणसी मंडल में भी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक "स्वछोत्सव" थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को अधिकारी क्लब वाराणसी में मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वानी जैन की अध्यक्षता में वेस्ट टू आर्ट थीम के तहत स्क्रैप शाला का आयोजन किया गया। इस शाला का शुभारंभ फीता काटकर स्वयं अध्यक्षा श्रीमती वानी जैन ने किया।
इस अवसर पर फाउंडर ऑफ स्क्रैप शाला शीखा साह, महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती विभा सिंह, सचिव श्रीमती शालनी पाठक, कोषाध्यक्ष मधुलिका सिंह एवं महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्याएँ और वाराणसी मंडल में कार्यरत महिलाएँ उपस्थित थीं।
स्क्रैप शाला में शीखा साह ने स्क्रैप से उपयोगी वस्तुएँ बनाने की प्रक्रिया प्रदर्शित की और सभी उपस्थित महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया। इस अवसर पर अध्यक्षा वानी जैन ने बताया कि वेस्ट स्क्रैप से रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएँ तैयार करना और उन्हें पुनः उपयोग में लाना संभव है। उन्होंने सभी महिलाओं से जनजागरूक होने की अपील की, ताकि कम कीमत पर समान उपलब्ध हो और साथ ही पर्यावरण संतुलन भी बना रहे।