सिसवन: बीएलओ की बैठक में मतदाता सूची में सुधार और नामांकन के निर्देश
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में देवेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र भारती, रघुवीर साह और अभिषेक कुमार दुबे समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।
बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने के लिए प्रपत्र 6, 7 और 8 का शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से छूटने न पाए, इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई समयबद्ध तरीके से की जाए।