गुठनी थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे और अश्लील गीतों पर रोक
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता सचिन कुमार: गुठनी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीपीओ मैरवा, गुठनी थाना प्रभारी, राजेश गुप्ता समेत जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
बैठक में तय किया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाए जाएंगे और किसी भी प्रकार का अश्लील या आपत्तिजनक गीत नहीं बजाया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पूजा के दौरान धार्मिक माहौल को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
एसडीपीओ मैरवा और गुठनी थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और मिलजुलकर पर्व को श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न कराएं। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया कि पूजा आयोजन समिति और ग्रामीण नियमों का पालन करेंगे।