नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका के लिए पाखी फाउंडेशन ने किया विशाल राय को सम्मानित
पटना (बिहार): समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने की दिशा में निरंतर सक्रिय रहे गोपालगंज जिले के हथुआ निवासी युवा समाजसेवी विशाल राय को पाखी फाउंडेशन ने सम्मानित किया है। राजधानी पटना में आयोजित भव्य समारोह में भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री और पाखी फाउंडेशन की संरक्षक पाखी हेगड़े ने उन्हें सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पाखी हेगड़े ने कहा कि नशा मुक्त समाज ही स्वस्थ और जागरूक समाज की नींव रख सकता है। उन्होंने विशाल राय के प्रयासों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर कर सही दिशा में ले जाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
लंबे समय से “लतमुक्त बिहार” अभियान चला रहे विशाल राय ने नुक्कड़ नाटक, जनसभाएं और छात्र-युवा संवाद जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश लगातार फैलाया है। सम्मान प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उन तमाम युवाओं और कार्यकर्ताओं का है जो उनके साथ मिलकर नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में जुटे हैं।
उन्होंने संकल्प दोहराया कि बिहार को नशामुक्त और जागरूक प्रदेश बनाने के लिए उनकी टीम हर स्तर पर काम करती रहेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल रहे। पाखी फाउंडेशन ने घोषणा की कि भविष्य में भी नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस सम्मान से न केवल विशाल राय का हौसला बढ़ा है, बल्कि बिहार के युवाओं को भी यह संदेश मिला है कि यदि ठान लिया जाए तो समाज से हर बुराई को मिटाया जा सकता है।