पशु एवं मत्स्य संसाधन क्षेत्र को मिला बड़ा तोहफ़ा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 836 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
पटना (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित वेटनरी कॉलेज परिसर में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय अंतर्गत 143 करोड़ की लागत से बने 13 भवनों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पशुपालन प्रक्षेत्र की 362.58 करोड़, मत्स्य प्रक्षेत्र की 45.22 करोड़ तथा कॉम्फेड की 286.22 करोड़ की योजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन योजनाओं में राज्य एवं जिला स्तरीय संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र, पशु चिकित्सालय, कॉम्फेड अंतर्गत पूर्णिया में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र एवं दुग्ध उत्पाद निर्माण संयंत्र का विस्तारीकरण, गया में प्रशिक्षण केंद्र तथा किशनगंज, बांका और पूर्णिया में पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय कुल पांच मत्स्य बाजार शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से राज्य में पशु चिकित्सा सेवाएं और बेहतर होंगी। साथ ही उत्पादकता बढ़ने से पशुपालकों और मत्स्य पालन से जुड़े लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आय में बढ़ोतरी होगी।