राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेलकूद प्रतियोगिता और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन
पटना (बिहार): जिला प्रशासन, पटना, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग और पारा ओलंपिक एसोसिएशन, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आज पाटिल पुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग में जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। इसमें पैरा एथलीट और पारा बैडमिंटन सहित विभिन्न खेल विधाओं में 302 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता जागरूकता शपथ से हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। इसके बाद रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। मंच पर स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और जीवंत बना दिया। राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय, कदमकुआं और राजकीय मूक वधिर महिला विद्यालय, गायघाट के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया। उमंग बाल विकास संस्था ने ‘सत्य मूर्ति’ झांकी प्रस्तुत की जबकि आशादीप फाउंडेशन ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र, संस्था चमन के सचिव सतीश कुमार, जीवन ज्योति संस्था के सचिव रवि कुमार, दिव्यांग जागरण मंच के सचिव राजेश कुमार, पैरा ओलंपिक एसोसिएशन के जिला समन्वयक संदीप कुमार और आशादीप फाउंडेशन की सिस्टर लीसी उपस्थित रहे।
इधर, तरणताल मोइन-उल-हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर में भी राज्यव्यापी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 134 पंजीकृत प्रतिभागियों में से 54 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 सितम्बर को पाटिल पुत्र स्टेडियम में किया जाएगा।
यह कार्यक्रम दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार, पैरालंपिक संगठन, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और समाज में जागरूकता फैलाना है।