नवरात्र को लेकर भव्य कलश यात्रा, गूंजे जय दुर्गे के नारे
सारण (बिहार): नवरात्र पूजा के अवसर पर मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत अंतर्गत जइ छपरा काली मंदिर परिसर से सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लिए शामिल हुए और पूरे मार्ग में “जय दुर्गे” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
कलश यात्रा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ हुई। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजा के बाद कलश यात्रा आरंभ हुई, जिसमें घोड़े, हाथी और गाजे-बाजे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ इस यात्रा में उमड़ पड़ी और पूरे गांव में उत्साह और उल्लास का माहौल दिखाई दिया।
कलश यात्रा में सोनू सिंह, राजू सिंह, जदयू नेता जय प्रकाश महतो, शिक्षक सुरेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामीनाथ यादव, गणेशी यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग शामिल हुए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से न केवल आस्था और भक्ति का संचार होता है, बल्कि क्षेत्र में धार्मिक चेतना और आपसी एकता की भावना भी मजबूत होती है। इस आयोजन से पूरे इलाके में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम हुआ है।