माँझी पुलिस का विशेष अभियान, मिला 2000 ली. महुआ शराब, किया गया नष्ट
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए मांझी थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के भलुआ बुजुर्ग, कलान और कटोखर गांवों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को ध्वस्त किया गया और भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री जब्त कर नष्ट कर दी गई।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान लगभग दो हजार लीटर महुआ पास को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों को भी नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी मिथिलेश कुमार और अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से शराब माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मच गया है।