सोंधी नदी के उफान से माँझी-कोपा मुख्य मार्ग बाधित, राहगीर परेशान
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी से कोपा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर मरहा के समीप सोंधी नदी पर निर्माणाधीन पुल का डायवर्जन एक बार फिर बाढ़ के पानी में डूब गया है। नदी के तेज उफान के कारण माँझी और कोपा के बीच आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
डायवर्जन पर पानी चढ़ जाने से छोटे-बड़े वाहन तो दूर, पैदल राहगीरों का भी गुजरना मुश्किल हो गया है। लोग मजबूर होकर वैकल्पिक रास्तों से आना-जाना कर रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष बारिश और बाढ़ के मौसम में यह स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे माँझी और कोपा के बीच सीधा संपर्क टूट जाता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य को पूरा कराने और डायवर्जन को सुरक्षित बनाने की मांग की है।