प्रधानमंत्री की माता को अपशब्द कहे जाने पर आक्रोश, माँझी में एनडीए का विरोध प्रदर्शन
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: महागठबंधन के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता को अपशब्द कहे जाने को लेकर आहूत बिहार बंद के दौरान गुरुवार को मांझी प्रखंड मुख्यालय में एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित इस बंद के दौरान नेताओं ने लोगों से दुकानों को बंद रखने और घरों में रहने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है।
बंद के दौरान माँझी प्रखंड मुख्यालय के सामने एनडीए नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और राजद-कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। नेताओं ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता महागठबंधन के नेताओं को इस गाली का माकूल जवाब देगी।
गौरतलब है कि हाल ही में दरभंगा में राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे गए थे, जिसकी पूरे राज्य में कड़ी निंदा हुई थी। इसी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने बिहार बंद का आह्वान किया था।
मांझी में हुए इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, मनोज प्रसाद, प्यारे अंगद और जदयू नेता अनु खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।