मांझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 904 लीटर शराब के साथ नौका जब्त!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: बुधवार की रात मांझी थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने स्थानीय रामघाट से एक मोटर चालित नौका जब्त की, जिसमें 904 लीटर अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। बरामद शराब में ऑफिसर च्वाइस, एट पीएम और किंगफिशर बीयर की बोतलें शामिल थीं। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे।
पुलिस ने नौका के भीतर से प्लास्टिक की रस्सी से बना एक बड़ा जाल भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई मांझी रेल पुल के समीप रामघाट पर की गई। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सरयू नदी के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित छापेमारी की।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे। थानाध्यक्ष ने आशंका जताई कि तस्कर इस शराब की खेप को सरयू नदी के जरिए पटना या नदी किनारे किसी अन्य शहर में पहुंचाने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की दबिश से उनकी मंशा विफल हो गई। पुलिस ने बताया कि तस्करों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।