सिसवन थाना क्षेत्र में आपसी विवाद और हादसों में कई लोग घायल, 6 वर्षीय बच्चा भी बिजली की चपेट में
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में हाल ही में आपसी विवाद और दुर्घटनाओं की घटनाओं से इलाके में हलचल मची हुई है। भीखपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक वृद्ध व्यक्ति सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी साहेब हुसैन के 80 वर्षीय पुत्र रमजान अंसारी और भोला अंसारी के पुत्र खुर्शेद अंसारी शामिल हैं। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया, जहाँ उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
वहीं, सरौत गांव में एक 6 वर्षीय बच्चा बिजली के करंट की चपेट में आ गया। बच्चा स्थानीय निवासी राजू का पुत्र ओम कुमार है। उसे तुरंत सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी स्थिति पर नजर रखी। यह घटना इलाके में बिजली सुरक्षा और सावधानी की आवश्यकता को उजागर करती है।
इसी प्रकार कचनार गांव में आपसी जमीन विवाद के दौरान हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों में नगीना यादव के पुत्र गोपाल यादव और रामाशंकर यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव शामिल हैं। घायल दोनों का इलाज भी सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया। प्रशासन ने सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित परिवारों से संपर्क कर सुरक्षा और विवाद समाधान की पहल शुरू कर दी है।
सिसवन थाना क्षेत्र में ये घटनाएं स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए सतर्क रहने का संदेश हैं। लोगों से अपील की गई है कि आपसी विवाद और बिजली जैसी खतरनाक स्थितियों में सावधानी बरतें और किसी भी अप्रिय घटना से बचें।