बाइक से 52 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बुधवार की रात गश्ती के दौरान मांझी थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक से 52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घोरहट मठिया के पास स्थित एक चिमनी के समीप सड़क किनारे खड़ी बाइक से शराब बरामद की गई। बताया गया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर बाइक चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान बोरे में भरी फ्रूटी पैक में रखी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और उसके नंबर के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

