हत्याकांड व पुलिस पर हमला के 5 अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का असर लगातार देखने को मिल रहा है। पुलिस की दबिश और कुर्की की कार्रवाई से भयभीत होकर शुक्रवार को हत्याकांड का एक अभियुक्त और पुलिस बल पर हमले से जुड़े चार अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
सोनपुर थाना कांड संख्या 572/24 (हत्या से संबंधित) में नामजद अभियुक्त जितेंद्र कुमार, पिता राम नारायण राय, सबलपुर बस्ती टोला निवासी ने सारण पुलिस की दबिश के डर से माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।
वहीं, सोनपुर थाना कांड संख्या 217/25 (पुलिस बल पर हमला) के चार अभियुक्तों ने भी पुलिस की कुर्की और सघन दबिश से भयभीत होकर सोनपुर थाना में आत्मसमर्पण किया। इनमें छोटू कुमार, मनोज कुमार, सिकंदर कुमार और मोनू कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार यादव शामिल हैं। सभी का संबंध जैतीया गांव, थाना सोनपुर से है।
सारण पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है और कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने यह भी अपील की है कि फरार आरोपी खुद आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।