सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 4 नाबालिग लड़कियाँ मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार, अब तक 226 पीड़िताओं को दिलाई जा चुकी है आज़ादी
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनताबाजार और अमनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार अहले सुबह चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में पुलिस ने 4 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मुक्त कराई गई सभी लड़कियाँ असम की रहने वाली बताई जाती हैं, जिन्हें जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नचवाया जा रहा था।
इस सिलसिले में जनताबाजार थाना कांड सं. 227/25 और अमनौर थाना कांड सं. 289/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दूल रहीम, पिता बंदर अली, साकिन बगैया, थाना मनिकपुर, जिला बगैया (असम) के रूप में हुई है।
एसएसपी कार्यालय से जारी जानकारी के मुताबिक, मई 2024 से अब तक सारण पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कुल 226 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराया है। इस दौरान 30 कांड दर्ज किए गए और 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
छापामारी दल में जनताबाजार और अमनौर थानाध्यक्ष, एएचटीयू सारण प्रभारी, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान सारण तथा रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि सारण पुलिस "आवाज दो" अभियान के तहत लगातार इस तरह की कार्रवाई चला रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी महिला या बच्ची के साथ इस प्रकार का शोषण हो रहा है तो तुरंत "आवाज दो" हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर सूचना दें।