यूरिया उपलब्धता को लेकर सारण के 298 प्रतिष्ठानों पर हुई छापामारी, 52,600 बैग यूरिया उपलब्ध
सारण (बिहार): खरीफ फसल की द्वितीय उपरिवेशन (टॉप ड्रेसिंग) के लिए सारण जिले में 2365.98 मीट्रिक टन यानी लगभग 52,600 बैग यूरिया उपलब्ध है। इसकी विस्तृत सूची एनआईसी सारण की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य स्तर से आरसीएफ यूरिया 1000 मीट्रिक टन और किसान यूरिया 850 मीट्रिक टन शीघ्र आपूर्ति की जाएगी।
उर्वरक की कालाबाजारी, मुनाफाखोरी और जमाखोरी पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर छापामारी दल का गठन किया गया है। कृषि समन्वयक-सह-उर्वरक निरीक्षक की देखरेख में उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दर पर कराई जा रही है। जिले में अब तक 298 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापामारी की गई है। इनमें अनियमितता पाए जाने पर 8 प्रतिष्ठानों का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है, जबकि 1 प्रतिष्ठान का अनुज्ञप्ति निलंबित कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उर्वरक की उपलब्धता और बिक्री पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसानों से अपील की गई है कि यदि उन्हें उर्वरक से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे जिला हेल्प डेस्क नंबर 06152-248042 पर संपर्क करें।