सिसवन में 11 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली करीब एक दर्जन सड़कों का शिलान्यास रविवार को विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने किया। इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ब्यास सिंह ने कहा कि ये सड़कें ग्रामीणों की जीवनरेखा साबित होंगी। उन्होंने अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। साथ ही भरोसा दिलाया कि विधानसभा चुनाव से पहले सभी परियोजनाओं का काम आरंभ कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश यादव, रविन्द्र सिंह, शंकर गिरि, संजय भारती, राजन पटेल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

