नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत अभ्यर्थियों को मिलेगी Study Kit
सारण (बिहार): श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से “नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन” कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और स्वरोजगार के लिए Study Kit उपलब्ध कराई जाएगी। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के सहायक निदेशक (नियोजन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लाभ योजना के तृतीय चरण के तहत योग्य अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी, जो बिहार राज्य के निवासी हों और जिनकी आयु सीमा सरकारी सेवा के मानक के अनुरूप हो, लाभ के पात्र होंगे। साथ ही उनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता प्रतियोगी परीक्षा के अनुसार अनुमान्य होनी चाहिए।
बताया गया है कि जिन अभ्यर्थियों का NCS Portal पर पंजीकरण 18 फरवरी 2025 से पूर्व अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में हुआ है, वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 की अपराह्न 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में देना अनिवार्य है, जो अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से उपलब्ध कराया जा रहा है। आवेदन पत्र के साथ संबंधित प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रतियां संलग्न करनी होंगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। योजना का उद्देश्य युवाओं को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार की दिशा में भी प्रोत्साहित करना है।