माँझी: पिकअप से 40 लाख रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मंगलवार की देर रात मांझी थाना पुलिस ने जय प्रभा सेतु से भारी मात्रा में शराब से लदी एक पिकअप को जब्त कर लिया। शराब माफियाओं के खिलाफ मांझी पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मांझी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जय प्रभा सेतु पर एक पिकअप से विभिन्न ब्रांड की लगभग 2710 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गाय घाट निवासी स्वर्गीय बच्चन यादव के पुत्र सुबाष यादव के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर अंग्रेजी शराब लादकर बिहार लाया जा रहा है। सूचना के आलोक में देर रात सघन वाहन जांच प्रारम्भ की गई। तभी एक पिकअप आती दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसमें से विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त पिकअप को भी जब्त कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है और मुख्य तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
जब्त की गई शराब की कीमत बिहार में लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। मिली सूचना के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शराब कारोबारी बड़ी मात्रा में शराब जमा करने के उद्देश्य से पिकअप के जरिए इसे बिहार ला रहे थे। गिरफ्तार चालक ने शराब तस्करी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को उपलब्ध कराई हैं।