“जेल का फाटक टूटेगा, प्रभुनाथ सिंह छूटेगा” के नारों से गूंजा मांझी
पूर्व सांसद की रिहाई की मांग तेज, सैकड़ों समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
रैली के पश्चात एक शिष्टमंडल ने मांझी प्रखंड के वरीय लिपिक से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व सांसद को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का हवाला देते हुए सरकार से उनकी रिहाई की मांग की गई। इससे पूर्व सैकड़ों समर्थक प्रभुनाथ सिंह ज़िंदाबाद तथा “जेल का फाटक टूटेगा, प्रभुनाथ सिंह छूटेगा” जैसे नारे लगा रहे थे।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर ओझा के नेतृत्व में आयोजित इस पैदल मार्च में जिला पार्षद फूल सिंह, पूर्व जिप सदस्य अशोक सिंह, पंकज सिंह तथा धर्मेंद्र सिंह समाज, पूर्व मुखिया विजय सिंह, अमरेन्द्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, संजीत साह, पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, संतोष सिंह, संत सिंह, सुभाष सिंह, शिव प्रसाद साह, निरंजन सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, ईश्वर सिंह, कृष्णा सिंह पहलवान, दयानंद सिंह, मनोज सिंह, प्रभुनाथ महतो, उमेश सिंह तथा ओम प्रकाश सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।