श्रद्धा और उमंग के साथ मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बाल स्वरूप की झांकियों ने मोहा मन
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: मांझी प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे दिन भक्तों ने भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा।
रात्रि बारह बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की वेला आई, मंदिरों में जयकारों की गूंज से वातावरण प्रफुल्लित हो उठा। भगवान के बाल स्वरूप की सुंदर झांकियाँ सजाई गईं, जिनका दर्शन करने श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। महिलाएँ और बच्चे भी विशेष उत्साह के साथ पर्व में शामिल हुए।
गांव-गांव में भक्तों ने घरों एवं मंदिरों को सजाकर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की आराधना की। भक्तों ने उपवास रखकर पूजा की और भगवान के चरणों में माखन-मिश्री सहित विभिन्न प्रसाद अर्पित किए। वहीं एकड़ेंगवा गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई गांव के युवा शामिल हुए।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर मांझी प्रखंड क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से कृष्णमय हो गया। श्रद्धालु भक्ति और उल्लास में सराबोर होकर “जय कन्हैया लाल की” के जयकारे लगाते रहे।