मांझी व साहजिपतपुर में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों संग किया संवाद
सारण (बिहार):वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में शनिवार को ‘Know Your Police’ प्रोग्राम के तहत मांझी थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और साहजिपतपुर थाना क्षेत्र के आसपास के बच्चों के बीच जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें संभावित अपराधों से बचाव के उपाय बताए और पुलिस की विभिन्न योजनाओं एवं पहल से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क स्थापित है और डायल-112 के माध्यम से महिलाओं की यात्रा के दौरान नियमित अंतराल पर सुरक्षा की निगरानी की जाती है। इसके अलावा मद्यनिषेध अभियान की जानकारी दी गई और घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से बचाव एवं सहायता के लिए सारण पुलिस की विशेष पहल ‘आवाज़ दो’ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे और आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए सहयोग और सूचना साझा करने की अपील की।