अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
सारण (बिहार): दरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर जगदीश गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान चंचल कुमार, पिता अवधेश राय के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार देर रात सूचना मिली थी कि आरोपी अपने पुराने घर में अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस रखे हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर छापेमारी की। तलाशी के दौरान आरोपी के बिस्तर से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी हथियारों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पुलिस ने मौके पर ही हथियारों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दरियापुर थाना कांड संख्या-532/25, दिनांक-19.08.25, आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमारी टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष ने किया, जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे। पुलिस ने दावा किया कि अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।