500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट, तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार
सारण (बिहार): "नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को गरखा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी चुलाई शराब बरामद की, 500 लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट किया और तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इसके आधार पर पुलिस टीम ने पहले ग्राम मैकी में छापेमारी की, जहां एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी कर पकड़े गए युवक की पहचान राजू महतो, पिता शंकर महतो, निवासी रायपुरा, थाना भेल्दी के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से दो प्लास्टिक डब्बों में 10 लीटर देशी चुलाई शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त चार स्टील के तसले बरामद हुए।
इसी क्रम में पुलिस ने ग्राम उद्यान टोला में छापेमारी की और वहां से दो लोगों को पकड़ा। उनकी पहचान रवि कुमार, पिता रामशरण मांझी और रामेश्वर मांझी, पिता रामदास मांझी, दोनों निवासी उद्यान टोला, थाना गरखा के रूप में हुई। तलाशी में रवि कुमार के पास से पांच लीटर देशी शराब और रामेश्वर मांझी के झोले से 200 एमएल के 25 पैकेट (कुल पांच लीटर) देशी शराब बरामद हुई।
सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गरखा थाना कांड संख्या-626/25 के तहत बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब्त शराब और सामानों की सूची विधिसम्मत तरीके से बनाई गई तथा पुलिस ने मौके पर मौजूद साक्षियों की उपस्थिति में जप्ती की कार्रवाई पूरी की।
सारण पुलिस ने बताया कि छापेमारी में यातायात डीएसपी, गरखा थानाध्यक्ष, थाना के अन्य कर्मी तथा "नशा विनाशक" विशेष बाइक गश्ती टीम शामिल थी। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण व क्षेत्र में जुए का अड्डा चलने की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष गरखा से स्पष्टीकरण (शो कॉज) मांगा गया है।