मांझी प्रखंड के सलेमपुर में पोखरे में डूबने से किशोर की मौत,गांव में मातम
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड के सलेमपुर गांव में मंगलवार की सुबह तकरीबन नौ बजे पोखरे में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गैरतपुर गांव निवासी अक्षय लाल बीन के पुत्र के रूप में की गई है। बताया जाता है कि किशोर अपने चार अन्य दोस्तों के साथ कपूर ब्रह्मस्थान के समीप स्थित पोखरे में नहा रहा था। नहाने के क्रम में वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
उसके साथ मौजूद दोस्तों और आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से बचाने की कोशिश की गई और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर का शव पोखरे से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पाकर मांझी के थानाध्यक्ष आशीष कुमार तथा सीओ सौरभ अभिषेक के निर्देश पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। सीओ ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पोखरा काफी गहरा है, जिसके कारण लोग यहां जाने से कतराते हैं, लेकिन बच्चों और किशोरों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। मृतक आठवीं कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता, एक भाई तथा एक बहन के साथ रहता था।