सिसवन में मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु दस्तावेज अपलोड कैंप, डीआरडीए निदेशक ने किया निरीक्षण
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक के दौरान गुरुवार को एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में मतदाताओं के आवश्यक दस्तावेजों का ऑनलाइन अपलोडिंग कार्य किया गया, ताकि मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाया जा सके।
कैंप का निरीक्षण डीआरडीए निदेशक मनीष कुमार ने किया। उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीएलओ और सुपरवाइजरों ने मतदाताओं के दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक अपलोड किया, जिससे नाम जोड़ने, सुधार करने और अन्य आवश्यक संशोधन कार्य समय पर पूरे हो सकें।
अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से मतदाताओं को आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने में अधिक सुविधा होगी और मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित की जा सकेगी।