सिसवन में आशा दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता और परिवार नियोजन पर चर्चा
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रेफरल अस्पताल में आशा दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अस्पताल प्रभारी डॉ. समउद्दीन आजाद ने की, जिसमें बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान परिवार नियोजन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को अपने कार्यों में गुणवत्ता सुधारने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. आजाद ने कहा कि परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे विषयों पर ग्रामीण जनता तक अधिक से अधिक जानकारी पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य योजनाओं को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि प्राथमिक स्तर पर ही बीमारियों की रोकथाम संभव हो सके।