एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों को दिए प्रेरक निर्देश!
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को जिले के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के शारीरिक प्रशिक्षण (पी.टी.) और परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा करना था।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. और परेड प्रदर्शन को नजदीक से देखा और उनके समर्पण की सराहना की। साथ ही, उन्होंने प्रदर्शन में पाई गई कुछ त्रुटियों जैसे शारीरिक चुस्ती, लयबद्ध कदमताल, टर्न आउट, वर्दी पहनने की शालीनता, तेज चाल, सावधान-विश्राम की स्थिति, और सलामी देने के तरीकों को लेकर सुधारात्मक और प्रेरक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अनुशासन और शारीरिक दक्षता पुलिस बल की पहचान होती है, जिसे प्रत्येक सिपाही को आत्मसात करना चाहिए।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सारण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।