नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो अपचारी बालकों से दो देशी पिस्टल बरामद
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: नरसिंहपुर जिले में अवैध हथियारों पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और एसडीओपी मनोज गुप्ता के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम — जिसमें सउनि. भीम बाक्सर, आरक्षक उमेश्वर पाठक, कुलदीप साहू, नीलेश दुबे, चालक शैलेन्द्र तिवारी और साइबर सेल से प्र.आर. देवेन्द्र शामिल थे — ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।
मंगलवार को पुलिस टीम कस्बा क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, तभी उन्हें जानकारी मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर की HF 100 डीलक्स मोटरसाइकिल से अवैध हथियार लेकर नरसिंहपुर की ओर जरजोला रोड से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर नहर वाली रोड पर वाहन को रोककर तलाशी ली गई। पूछताछ में दोनों युवक नाबालिग निकले।
तलाशी के दौरान एक युवक के पास से स्टील की नाल, ट्रिगर, वट और मैगजीन सहित चालू हालत में एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दूसरे युवक के पास से भी एक देशी पिस्टल मिली, जिसमें मैगजीन तो थी लेकिन कोई कारतूस नहीं था। दोनों पिस्टल पूरी तरह चालू हालत में थीं।
इस मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 591/2025 दर्ज कर दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। अवैध हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी गौरव चाटे और उनकी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।