भजन सम्राट "अनूप जलोटा'' ने गाया मांझी के क्षितीश द्वारा लिखा भजन-''श्याम रंग प्यारा है''
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के चैनपुर गाँव निवासी एवम बिहार पुलिस के रिटायर्ड दरोगा स्व सत्येंद्र कुमार शर्मा के सुपुत्र ''क्षितीश कुमार'' उर्फ डब्लू का नाम आज पूरे संगीत जगत में सम्मान के साथ लिया जा रहा है।
बताते चलें कि क्षितीश कुमार द्वारा लिखा भजन "श्याम रंग प्यारा है" नामक गीत को भजन सम्राट"अनूप जलोटा" ने अपनी सुमधुर आवाज़ में गाया है और उस गाने में अनूप जलोटा का साथ दिया है बिहार की कंचन पार्वती ने। इस भजन के माध्यम से क्षितीश कुमार ने यह साबित किया है कि सृजन की जड़ें गाँव में ही होती हैं,और वहीं से निकली भावनाएं जब शब्दों का रूप लेती हैं,तो वह सीधे श्रोताओं के हृदय को स्पर्श करती हैं।मांझी प्रखंड के लिए यह गर्व की बात है की यहां की धरती से जुड़े क्षितीश कुमार द्वारा लिखित श्याम भजन की सुगंध अब देश-विदेश में फैल रही है।