बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से 1,247 करोड़ रुपये किए हस्तांतरित
पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 1,247 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की। इस योजना के अंतर्गत पटना जिले के 5,30,952 लाभार्थियों को 58 करोड़ 40 लाख 47 हजार 200 रुपये की राशि भेजी गई।
पटना जिले में इस अवसर पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पटना की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में हुए समारोह में बड़ी संख्या में पेंशनधारी शामिल हुए। इसके अलावा सभी प्रखंडों, नगर निकायों, ग्राम पंचायतों, राजस्व ग्रामों और वृद्धाश्रम ‘सहारा’ गुलजारबाग में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सरकार ने हाल ही में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन को दी जाने वाली पेंशन राशि जून माह से 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रतिमाह कर दी है। मुख्यमंत्री ने इस बढ़ोतरी को सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया, वहीं लाभार्थियों ने इसके लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।