मांझी प्रखंड के समाजसेवी सुधीर बाबा की पांचवीं पुण्यतिथि पर शीतलपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया पुष्पा देवी के पति एवं समाजसेवी रह चुके सुधीर बाबा की पांचवीं पुण्यतिथि शीतलपुर पंचायत एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगों की मौजूदगी में उनके पैतृक आवास शीतलपुर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छोटे भाई जय प्रकाश पाण्डेय, बरेजा पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय, श्रीनिवास पाण्डेय सरपंच, मुन्ना अंसारी बीडीसी, गणेश नेता, सुनील प्रसाद, अजय बाबा, बदन सिंह, सरल बाबा, सुनील यादव, मुन्ना मुखिया, विनय सिंह, अजय सिंह, अमित सिंह, हेमनारायण सिंह, बृजेश सिंह, मिथिलेश यादव, उमेश यादव, परमात्मा महतो, विनोद महतो, राजू राम, पारस राम, मनीष राम समेत पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने सुधीर बाबा के समाजसेवी जीवन, उनके जनहित कार्यों और ग्रामीण विकास में दिए योगदान को याद किया और उन्हें नमन किया।