पीएम मोदी ने बेंगलुरु में 'येलो लाइन' मेट्रो और नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया
बेंगलुरु में मेट्रो का नया इतिहास रचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नम्मा मेट्रो की 19 किलोमीटर लंबी ‘येलो लाइन’ और कई नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। यह लाइन आरवी रोड से बौम्मसंद्रा तक बने 16 ऊँचे स्टेशनों से होकर गुजरेगी और सिल्क बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बीटीएम लेआउट जैसे महत्वपूर्ण इलाकों को सीधे जोड़ेगी। इसके शुरू होने से रोजाना लगभग 8 लाख यात्रियों को लाभ होगा और शहर के ट्रैफिक व प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है।
नई येलो लाइन पर सामान्य सेवाएं 11 अगस्त से सुबह 5 बजे से शुरू होंगी। शुरुआत में तीन ड्राइवरलेस ट्रेनें 25 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसे बाद में 20 मिनट कर दिया जाएगा। किराया ₹10 से ₹90 के बीच रहेगा — उदाहरण के तौर पर आरवी रोड से जयदेव तक ₹10 और व्हाइटफ़ील्ड से बौम्मसंद्रा तक का सफर ₹90 में होगा।
करीब ₹7,600 करोड़ की लागत से बनी यह परियोजना आठ साल के इंतजार के बाद पूरी हुई है। इसी मौके पर पीएम मोदी ने मेट्रो विस्तार के फेज-3 की भी नींव रखी, जिसमें 44.65 किलोमीटर का नया ट्रैक और 31 स्टेशन बनाए जाएंगे। ₹15,610 करोड़ की इस परियोजना से दक्षिण बेंगलुरु के लगभग 25 लाख लोगों को फायदा होगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री सिद्धरमय्या और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की और सफर के दौरान स्कूली बच्चों से मुलाकात की। पूरे शहर में इस अवसर पर उत्सव जैसा माहौल रहा और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।