नागपुर में 20 वर्षों से आस्था के साथ रामभक्त हनुमान को बांधी जा रही राखी
नागपुर (महाराष्ट्र): अखिल भारतीय ब्राह्मण महिला जागृति मंच की अनोखी परंपरा इस रक्षाबंधन पर भी निभाई गई, जब संस्था की बहनों ने बड़ी श्रद्धा, विश्वास और आदर के साथ गीता मंदिर में रामभक्त हनुमान जी को राखी बांधी। यह सिलसिला पिछले 20 वर्षों से जारी है। संस्था की 60-70 बहनों ने मिलकर पूजा-पाठ, भजन, प्रसाद वितरण और दीप प्रज्वलन के साथ हनुमान जी की आरती कर उनके हाथों में रक्षासूत्र बांधा।
संस्था की अध्यक्ष रति चौबे और संस्थापिका रेखा चतुर्वेदी ने बताया कि देश और हर परिवार को हनुमान जी जैसे निडर, पवित्र, चरित्रवान और आदर्श भाई व बेटे की आवश्यकता है। जब तक देश के हर घर में ऐसा युवक नहीं होगा, तब तक बहनों और माताओं की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आज मासूम बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं तक पर अत्याचार और अपराध हो रहे हैं, लेकिन यदि हर नौजवान हनुमान जी के आदर्शों को अपनाएगा तो समाज में शांति, सम्मान और सुरक्षा स्थापित होगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रेखा पांडे, सचिव माला तिवारी समेत संस्था की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन गूंजते रहे और बहनों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे हनुमान जी को बांधी जाने वाली राखी को केवल धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि नारी सम्मान और सुरक्षा का संकल्प मानकर निभाएंगी। बहनों का कहना था कि इस परंपरा से देशभर में यह संदेश जाएगा कि जहां हनुमान जैसे भाई होंगे, वहां बहनें कभी प्रताड़ित नहीं होंगी और समाज में सदैव प्रेम, सुरक्षा और सम्मान का माहौल बना रहेगा।