चोरी का खुलासा: दो अभियुक्त गिरफ्तार, ज्वेलरी बरामद
सारण (बिहार): नगर थाना क्षेत्र में 24 जुलाई को हुई चोरी की घटना का सारण पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में नगर थाना अंतर्गत भुनेश्वर पथ, कटहरी बाग निवासी अनिल कुमार के घर से चोरी हुई ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद किए गए। घटना के बाद नगर थाना कांड संख्या 440/25 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया था।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार को मौना बानगंज से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर सोनारपट्टी स्थित कन्हैया लाला मदन लाल ज्वेलर्स से चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की गई और दुकान के स्वामी कृष्णमदन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। बरामदगी में सोने जैसा गले का हार, चांदी जैसा कमरबंध, चार पायल और एक मोबाइल शामिल हैं।
गिरफ्तार धर्मेन्द्र कुमार पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें नगर थाना और भगवान बाजार थाना के कई कांड शामिल हैं। पुलिस टीम में नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।