सिसवन प्रखंड में शराब पीने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के अशोक कुमार, एमएच नगर थाना क्षेत्र के शशि कुमार राम और मुबारकपुर निवासी शिवकुमार सिंह शामिल हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर सिवान न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराबबंदी कानून के पालन को लेकर पुलिस की सख्ती एक बार फिर सामने आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में शराब के सेवन और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि लोगों में कानून का भय बना रहे और समाज में नशा मुक्त वातावरण स्थापित किया जा सके।