चौकीदारी परेड में थानाध्यक्ष ने दिया उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने का निर्देश!
सारण (बिहार): माँझी थाना परिसर में रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में आयोजित परेड में चौकीदारों से क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया गया तथा सावधान किया गया कि अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। आसूचना संग्रह एवं वरीय को उससे अविलंब अवगत कराने को कहा गया। साथ ही उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। शराब,शराबी एवं धंधेबाजों को लेकर भी विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया। चेतावनी दी गई कि जिस क्षेत्र में ऐसे मामले आएंगे संबंधित चौकीदार से जवाब तलब किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।