सोंधी नदी की सहायक नहर का बांध तीन स्थानों पर टूटा, फसलें जलमग्न, बाढ़ की आशंका से ग्रामीण दहशत में
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी प्रखण्ड के मरहा पंचायत स्थित नटवर परशुराम गांव से उत्तर सोंधी नदी की सहायक नहर का बांध तीन स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी वजह से धान के खेतों में पानी भर रहा है। उधर नटवर परशुराम तथा नटवर गोपी गांव के बीच सोंधी नदी पर बने सलुइस गेट से हो रहे बाढ़ के पानी एवं लगातार हो रही बारिश से लगभग पचास एकड़ में लगी फसल जलमग्न हो गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता रिशु सिंह एवं पंचायत के वार्ड सदस्य पति निरंजन सिंह ने बताया कि ब्रम्हपुर के समीप सोंधी नदी का सलुइस गेट खोल दिए जाने के कारण इस क्षेत्र में दो दिनों के भीतर बाढ़ की आशंका प्रबल हो गई है। गांव के लोग बाढ़ का पानी घरों तक पहुंचने की आशंका से डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने मांझी अंचलाधिकारी सौरव अभिषेक को फोन कर स्थिति से अवगत करा दिया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर मरहा पंचायत के मुखिया मुन्ना साह ने पुष्टि की कि बांध तीन जगहों पर टूटा है, लेकिन फिलहाल इस क्षेत्र में बाढ़ का खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके आग्रह पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के जूनियर इंजीनियर ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त बांध का निरीक्षण किया है और बुधवार को उसकी मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

