बैंक ऑफ इंडिया का खुला सीएसपी, अब गांव में ही मिलेगी बैंकिंग सुविधा, ग्रामीणों में उत्साह!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड के महम्मदपुर गांव में बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) मंगलवार को विधिवत रूप से शुरू हुआ। शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्हें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से अब ग्रामीणों को बैंक की तमाम सुविधाएं उनके नजदीक उपलब्ध होंगी। आधार के जरिए खाता खोलना, खाते से पैसा जमा करना या निकासी करना, तथा किसी भी खाते में फंड ट्रांसफर करना अब सहज और सुगम होगा।
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शशि कुमार ने कहा कि वे पूरी निष्ठा से ग्राहकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे और बैंक की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे।
उद्घाटन समारोह में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शम्भू प्रसाद और हसनैन अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि बिगन सिंह, श्यामू ओझा, रामजी प्रसाद, अमित मिश्रा, पिन्टू गुप्ता, बब्लू प्रसाद, पंकज सोनी, मनिक कुशवाहा, जीतेन्द्र कुशवाहा और संतोष प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।