भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक महायज्ञ
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के गुर्दाहां कला गांव में मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश सह शोभा यात्रा के साथ हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ स्थल पर जुटने लगी। जैसे ही कलश यात्रा निकली, जय-जयकार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
सिर पर कलश लिए महिला-पुरुष, युवक-युवतियां रंग-बिरंगे परिधानों में सजधज कर निकले। आकर्षक झांकियों, बैंड-बाजे और भक्ति गीतों से सजी यह शोभायात्रा पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी रही। श्रद्धालुओं का विशाल जुलूस गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित पावन सरयू नदी तक पहुंचा। यज्ञाचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने वहां से पवित्र जल कलश में भरकर यज्ञ स्थल पर लौटा और कलश की स्थापना की।
कलश स्थापना के साथ ही यज्ञाचार्य, वेदाचार्य और विद्वानों के मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गूंज उठा और सात दिवसीय कथा महायज्ञ विधिवत आरंभ हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जयघोष और भक्ति संगीत से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक माहौल में सराबोर हो गया।
आयोजनकर्ता स्वामी गुरुदयाल बाबा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पूर्णिया से पधारे परम पूज्य स्वामी आनंद स्वरूप महाराज जी संतमत के अनुसार कथा वाचन करेंगे। महायज्ञ का समापन 1 सितंबर को हवन-पूजन और विशाल भंडारे के साथ होगा।
उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारी में पूरे गांववासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया है, विशेषकर युवाओं ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर यज्ञ के संयोजक संत गोपाल जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। यज्ञ को लेकर न सिर्फ गुर्दाहां कला बल्कि आसपास के गांवों में भी उत्साह का वातावरण है।