पुलिस ने 554 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ स्कॉर्पियो किया जब्त
सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन कुमार : गुठनी थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए 554 लीटर अंग्रेजी शराब से लदी एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त किया। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के मेहरौना के रास्ते शराब से भरी स्कॉर्पियो बिहार की ओर आ रही है। सूचना पर गुठनी के श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर सुरक्षा बलों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एएसआई पंकज कुमार, सिपाही राजू और रोहित ने गुठनी–मेहरौना मुख्य मार्ग पर सरया गांव के समीप घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। हालांकि, पुलिस को देखते ही वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहा।
तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाने में लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 554 लीटर अंग्रेजी शराब और स्कॉर्पियो बरामद किया गया है जबकि चालक की तलाश की जा रही है।