माँझी रेलपुल से युवक के कूदने की आशंका: दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, परिजन नदी में करते रहे तलाश
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: छपरा–बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेलपुल से सोमवार तड़के बरेजा निवासी अरुण कुशवाहा के पुत्र आदित्य कुमार के उफनाती सरयू में कूदने की आशंका ने दूसरे दिन भी लोगों को व्याकुल रखा। मंगलवार को परिजन मोटरबोट से मांझी से छपरा शहर के सामने तक तथा उस पार सिताब दियारा की ओर नदी के धार में लंबी खोजबीन करते रहे, मगर देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। शव बरामद न हो पाने से परिजन और ग्रामीण पूरे दिन परेशान रहे।
परिजनों का कहना है कि घटना के दूसरे दिन उन्हें एसडीआरएफ का सहयोग उपलब्ध नहीं हो सका, जबकि तेज बहाव और उफनती धारा के कारण खोज में कठिनाई बढ़ी रही। उधर, पुलिस तकनीकी पहलुओं पर भी काम कर रही है। जांच के दौरान आदित्य के मोबाइल के आईएमईआई विवरण से पता चला कि उसके फोन में दो सिम सक्रिय थे, जबकि परिवार को केवल एक नंबर की जानकारी थी। पुलिस ने कथित “दूसरे नंबर” के कॉल डिटेल्स (सीडीआर) मंगवाए हैं, ताकि बातचीत और लोकेशन की कड़ियों को जोड़कर घटनाक्रम स्पष्ट किया जा सके।
मंगलवार देर शाम तक शव बरामद न होने के बाद पुलिस व परिजन सभी संभावित कोणों—दुर्घटना, आत्महत्या अथवा अन्य किसी आशंका—पर सूक्ष्मता से पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि तथ्य जुटाए जा रहे हैं और जांच की दिशा में हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।