तिरंगे की शान, गीत-नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा सिवान
सिवान जिले में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): पूरे जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जगह-जगह झंडोत्तोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी शिक्षण संस्थानों तक तिरंगे की शान और देशभक्ति का जज्बा साफ दिखा।
चैनपुर थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ। थाना प्रभारी ने तिरंगे को सलामी देते हुए शहीदों को याद किया और देश के प्रति समर्पण और निष्ठा का संकल्प लिया। इस मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति गीत गाकर जश्न मनाया।
सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तिरंगे को फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया और देश की आजादी तथा संप्रभुता का जश्न मनाया गया। मौके पर अधिकारियों और कर्मियों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर चैनपुर स्थित आकाश सेंट्रल स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम हुआ। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों के जरिए स्वतंत्रता संग्राम और शहीदों के बलिदान को याद किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को देश के प्रति कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का महत्व समझाया।
गुरुकुल शिक्षा निकेतन ट्रेनवा माधोपुर में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। बच्चों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए देशभक्ति की भावना का परिचय दिया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित किया और बच्चों को देश की सेवा के लिए प्रेरित किया।
सिसवन स्थित बीभीएम स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने भाषण, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए और दर्शकों ने जमकर सराहना की। स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता दिवस को शहीदों के बलिदान को याद करने और देश की अखंडता बनाए रखने का संकल्प दोहराने का दिन बताया।
जिले भर में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों की उत्साही भागीदारी रही। पूरा सिवान जिला स्वतंत्रता दिवस की उमंग और देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।





